अजमेर: लोन दिलाने के नाम पर विदेशीयों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेन्टर से संचालक सहित 3 गिरफ्तार

3 arrested including operator from fake call center


अजमेर, राजस्थान

अजमेर: लोन दिलाने के नाम पर विदेशीयों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेन्टर से संचालक सहित 3 गिरफ्तार

अभियन्ता नगर गली नम्बर 01 के मकान  में चल रहे फर्जी सेन्टर की सूचना पर अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा को विदेशीयों से कॉल कर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कोल सेन्टर की सूचना प्राप्त होने पर, जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी क्रिश्चियन गंज को निर्देशित किया गया। जिस पर जिला स्पेशल टीम व थाना क्रिश्चियन गंज की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुऐ  फर्जी कोल सेन्टर  कार्यरत 3 युवको को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से लेपटॉप मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण जप्त किये गये है. 

कैलाश व्यास 
9 Bharat Samachar
और नया पुराने