एयरटेल 5G टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया जमकर विरोध जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
पाली शहर के इंदिरा कॉलोनी विस्तार वार्ड नंबर 45 के रहवासी इलाके में एक कंपनी द्वारा रहवासी क्षेत्र में टावर लगाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने स्थानीय पार्षद पति लोकेश सोनी के सामने मोहल्ले वासियों ने टावर लगने का विरोध किया और उनसे कहा कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य को नहीं रुकवाया गया तो आज 50 है कल 500 की संख्या में मोहल्ले में धरना प्रदर्शन करेंगे। मोहल्ले वासियों के साथ आए पार्षद पति ने कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद सोनी ने बताया कि हमारे मोहल्ले में जहां करीब 1000 से भी ज्यादा घर है । और पास ही में छोटे बच्चों की स्कूल भी है इससे पूर्व भी एक टावर लगाने का मामला हुआ था जिसे हमने पहले भी रुकवाया था लेकिन इस बार और एयरटेल कंपनी का 5G टावर मोहल्ले में लगने की नियम के विरुद्ध नगर परिषद प्रशासन द्वारा इजाजत दी गई जो कि गलत है। सोनी ने बताया की टावर लगने से महिलाओं सहित बच्चों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि टावर की रेडिशन सेहत के लिए हानिकारक है। हमने मकान मालिक से टावर नही लगाने का आग्रह किया पर वह नहीं माने। हमारा जिला महोदय से निवेदन किया कि निर्माणधीन कार्य को रुकवा जाए। और अगर निर्माण दिन कार्य को नहीं रुकवाया गया तो मोहल्ले वासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मुकेश सोनी