धामपुर: राशन डीलर के पक्ष में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष

धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा के राशन डीलर इकबाल अहमद के पक्ष में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष पहुंचे धामपुर नायब तहसीलदार के पास बयान देने.




धामपुर जनपद बिजनौर

धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा के राशन डीलर इकबाल अहमद के पक्ष में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष पहुंचे धामपुर नायब तहसीलदार के पास बयान देने.

धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा के राशन डीलर के खिलाफ 2 दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोग नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव से शिकायत करने पहुंचे थे। आज उसी संदर्भ में राशन डीलर, इकबाल अहमद के पक्ष में ग्रामीण सैकड़ों की तादाद में महिलाएं व पुरुष अपने बयान दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव के पास पहुंचे ग्रामीणों ने बताया राशन डीलर इकबाल अहमद समय पर राशन वितरित करता है और पूरा राशन वितरित करता है। लेकिन गांव के कुछ लोग चुनावी रंजिश को लेकर राशन डीलर इकबाल अहमद को बेवजा परेशान कर रहे हैं, और झूठी शिकायत करते हैं। वही इस संबंध में ग्राम प्रधान रिंकी देवी से बात की तो उन्होंने बताया राशन डीलर को राशन वितरित कर रहा है लेकिन कुछ लोग चुनावी रंजिश को लेकर उसकी बेवजह झूठी शिकायत करते हैं और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। वही इस संबंध में जब हमने हल्का लेखपाल प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया आज राशन डीलर के पक्ष में सैकड़ों लोग आए हैं, सक्षम अधिकारी इसकी जांच कर उचित फैसला लेंगे।

रिपोर्ट : दिनेश कुमार प्रजापति 


और नया पुराने