Rohini Court: पेशी पर आए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या!

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ज़बरदस्त शूटआउट में पेशी पर आए दिल्ली के एक बड़े अपराधी जितेंद्र गोगी  की बदमाशों ने की हत्या


पुलिस के मुताबिक हमला टिल्लू गैंग के लोगों ने किया, हमलावर वकील की वेशभूषा में आए थे। स्पेशल सेल ने दोनों हमलावरों को मौके पर मार गिराया। एक का नाम राहुल है, जिस पर 50 हज़ार का इनाम था जबकि दूसरा उसका साथी है। तिहाड़ जेल में बंद गोगी को स्पेशल सेल आज पेशी के लिए ले गई थी, जहां टिल्लू गैंग के बदमाशाें ने उसकी हत्या कर दी। टिल्लू और गोगी गैंग के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा है, जिसमें दोनों तरफ से 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अब इसी गैंगवार की भेंट खुद गोगी भी चढ़ गया।

गोगी पर दिल्ली में 4 लाख और हरियाणा में 3 लाख का इनाम घोषित था। हरियाणा पुलिस ने ये इनाम रागिनी गायिका हर्षिता दहिया मर्डर केस में रखा था। गोगी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था। नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान को गोगी गैंग के गुंडों ने 26 गोलियां मारी थी। 2018 में इस गैंग का टिल्लू गैंग से झगड़ा हुआ था, जिसमें 4 लोगों की मौत और 5 घायल हुए थे। आपको बताते हैं जितेंद्र गोगी के काले कारनामों के बारे में। इन बड़ी वारदातों में रहा शामिल 2017 में सिंगर की हत्या : जीतेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है. 2017 में टीचर को मारी 25 गोली मारी. 2018 मे गैंगवार में 4 मारे.
पिछले साल स्पेशल सेल ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।  2020 मार्च के महीने में गोगी को गुरुग्राम पुलिस ने घेर लिया था। उस वक्त जितेंद्र गोगी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। कुख्यात क्रिमिनल जीतेंद्र उर्फ गोगी के साथ पुलिस ने उसके 2 सहयोगियों कुलदीप मान और रोहित को भी पकड़ा था।

 अशोक शर्मा
9 Bharat Samachar
और नया पुराने