एक तरफ काँग्रेस सरकार किसानों के हित की बात करने वाली आज किसानों का ही गला काट रही है?

किसानों के काम आने वाली मशीन चार माह में भी नही हुई चालू
"एक तरफ काँग्रेस सरकार किसानों के हित की बात करने वाली आज किसानों का ही गला काट रही है" यह कहना था आज ज़िले की सबसे बड़ी महात्मा ज्योतिबा फुले कृषी उपज मंडी में आये भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का। आज दोपहर में भाजपा किसान मोर्चा  जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर एवं भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक के नेतृत्व में मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे, उनके बाहर होने से उनका चार्ज लिए सहायक लेखा अधिकारी जितेंद्र अरोड़ा से मिलकर उन्हें मंडी सचिव भवन के बाहर बेकार पड़ी मशीन के बारे में जानकारी ली। 
कार्यकर्ताओ में रोष था कि मशीन पिछले 4 माह से बारिश में यु ही खुली पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह मशीन, मल्टीक्रॉप को 1 घंटे में 11 क्विंटल अनाज साफ करने की क्षमता रखती है जिससे हजारों किसानों को फायदा मिल सकता है। केंद्र सरकार द्वारा 4 माह पूर्व भेजी गई लगभग 20 लाख लागत की मल्टी क्रॉप क्लीनिंग ग्रेडिंग एंड सोर्टिंग (sorting) मशीन यू ही बेकार पड़ी है। साथ ही उसे 10 दिवस में चालू कर किसानों को राहत नहीं दिलाई तो भाजपा किसान मोर्चा ने कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी तक दे डाली।
 इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, जिला कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन ,सोहन लाल जोशी, किसान मोर्चा सुवाणा मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाददाता: लोकेश तिवारी
9 Bharat Samachar
और नया पुराने