बडे नेता के करीबियोपर आयकर विभाग की छापेमारी
नांदेड, महाराष्ट्र
फिलहाल महाविकास आघडी के नेताओ पर आयकर विभाग ने शिंकाजा कसा हैं जिससे पुरे राज्य मे खलबली मची हैं..... राज्य के महविकास आघडी सरकार मे शामिल उनके करीबियो पर उनके घर तथा कार्यालय समेत चालीस जगह आयकरविभाग ने छापेमारी की हैं.... जिसमे मुबई, ठाणे ऑर पुना मे कारवाई की गयी.
सुत्रो के मिले जाणकारी अनुसार आज इसका असर नांदेड मे मिला.. यहा के बडे राष्ट्रीय नेता उंनसे जुडे करिबियो पर शहर के नामी व्यापारी इनके घर, कार्यालय पर छापेमारी की गयी. जिसमे उनको काफी महत्त्वपूर्ण दस्तेवज मिलने की संभावना प्राप्त हैं.अब आयकर विभाग के कारवाई क्या क्या बाहर आयेगा यह देखणा दिलचस्प हैं.
नरेश तूप्तेवार