राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा जॉली ग्रांट डॉक्टरों की टीम ने घोषित बच्चों का चिन्नहीकरण किया गया
आज बाल विकास परियोजना डोईवाला के द्वारा भानियावाला क्षेत्र के राजीव नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल के द्वारा आये हुये लाभार्थियों को पोषण माह की पूरी जानकारी दी गयी साथ ही परियोजना के माध्यम से पूरे क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण से संबंधित अभियान, गोद लेने हेतु भी चलाया जा रहा है। जिसमे आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जौलीग्रांट डॉक्टरों कि टीम के द्वारा
कुपोषित और किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही उन्हें पोषण बैग और स्वच्छता किट वितरण की गई। पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा जी द्वारा कोरोना काल मे भी निरंतर अपनी सेवाएं देने के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया गया साथ ही उनके द्वारा सी डी पी ओ मैडम को क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करते हुए, उनकी सूची उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी प्रबंधक सरोज ध्यानी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी जिसमे राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आरबीकेएसआर जौलीग्रांट से डॉक्टर दिव्या व उनकी टीम उपस्थित रही, उसके अलावा अन्य कार्यक्रतिया भी उपस्थित रही।
रिपोर्टर-ज्योति यादव
9 Bharat Samachar