कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व संपत नेहरा जयपुर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस आयुक्त प्रथम अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में व्यापारी को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए प्रोटेक्शन मनी के नाम पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए मारने के मामले में जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जयपुर लाया गया.
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई पंजाब का रहने वाला है व उसका साथी संपत नेहरा चूरु राजस्थान का रहने वाला है इन गैंगस्टर्स के खिलाफ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के अन्य राज्य में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, मारपीट, फिरौती मांगने के विरुद्ध लगभग 85 मुकदमे दर्ज हैं.
उक्त दोनों अपराधी तिहाड़ जेल व मंडोली जेल दिल्ली से न्यायिक हिरासत में रहते हुए बाहर अपने गैंग को ऑपरेट करते हैं. तथा इंटरनेट कॉल के जरिए विभिन्न शहरों के व्यापारियों उद्यमियों को प्रोडक्शन मनी की धमकी देकर भयभीत करते हैं.. पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर चूरू में भी इस तरह की प्रतिष्ठित व्यापारियों को धमकी दी गई. इसमें भी संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज है.
अशोक शर्मा