REET परिक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां जोरो पर.
भीलवाड़ा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रीट परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशन में आगामी, 26 सितम्बर रविवार को आयोजित होने जा रही रीट-2021 परीक्षा को सफल बनाने के लिए वृहद् स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। आज शाम को हुई कलेक्टरी सभागार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में नकाते ने बताया कि जिले में 124 परीक्षा केन्द्रों पर 33,123 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जिसके लिए 124 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। दो पारी में होने वाली परीक्षा में परीक्षा स्थल पर परीक्षार्थियों को नया मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले से बाहर जाने वालों के लिए पाचों मार्गो पर जिले के बोर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित किये जायेंगे, जो संबंधित उपखण्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेगें। शहर में जगह जगह सहायता केंद्र रहेंगे। रोडवेज प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है साथ ही चिकित्सा प्रशासन भी इस परीक्षा को लेकर मुस्तेद है। प्रशासन ने कई जगह इन परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी की है, साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी इनकी सुविधाओं को ध्यान में रख कर सभी व्यवस्थाए की है। परीक्षा के दिन नकल को रोकने के लिए इंटरनेट बन्द रखने का भी फैसला लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है।
संवाददाता लोकेश तिवारी