मुंबई है या ड्रग्स का गोदाम 22 करोड़ का ड्रग्स बरामद !

मुंबई है या ड्रग्स का गोदाम 22 करोड़ का ड्रग्स बरामद !
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित आसपास के इलाकों में लगातार एनसीबी जहां छापेमारी कर ड्रग्स माफियाओं की कमर तोड़ रही है, वहीं मुंबई पुलिस की एन्टी नॉरकोटिक्स सेल ने बीती रात सायन इलाके में छापेमारी कर अमीना शेख नामक महिला ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

 महिला के पास से 7 किलो 200 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद किया गया,पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 22 करोड़ बताया गया,महिला आरोपी को आज किला कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक क्राइम ब्रांच की कस्टड़ी में भेज दिया है। 

एन्टी नॉरकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट को मुखबिर से खबर मिली थी कि  ट्रेन और बस के रास्ते राजस्थान से मुंबई तक हीरोइन नामक ड्रग्स सप्लाई होने वाला है, जिसके बाद घाटकोपर यूनिट ने जाल बिछाकर कर शायन इलाके में आरोपी महिला जैसे ही बस से अपना पार्सल उतार रही थी उसी वक्त उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, महिला वहां से भाग पाती.
उससे पहले अधिकारियो ने जब पार्सल को खोला तो उसमें से हेरोइन ड्रग्स बरामद हुआ जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल द्वारा उसे हिरासत में लिया गया।

मुंबई में बैठकर यह महिला ड्रग्स का सिंडिकेट चला रही थी, जो राजस्थान तक फैला हुआ था,इस सिंडिकेट से जुड़े लोग राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ से ट्रेनों और बसों के जरिए ड्रग्स को मुंबई भेजते थे,यह गैंग पूरी गोपनीयता बरतता था,ट्रेनों या बसों से जो शख्स ड्रग्स लेकर मुंबई आता था, उस पर नजर रखने के लिए दो लोग अलग से होते थे,ड्रग्स पहुंचाने वाले को भी 1-2 लाख रुपये दिए जाते थे, एंटी नॉरकोटिक्स सेल यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इतना बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई कहां से की जाती है और मुंबई में इसे कौन मंगाता है इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए है , पूरे मामले की बारीकी से जांच चल रही है हिरासत में आई महिला आरोपी और कितने लोगों का नाम उजागर करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

मुरारी सिंह
 

और नया पुराने