कोसेलाव गांव के ज्वैलर से लूट 3 किलो चांदी के गहने बाइक पर आए बदमाशों ने सरिया से वार किया

कोसेलाव गांव के ज्वैलर से लूट 3 किलो चांदी के गहने बाइक पर आए बदमाशों ने सरिया से वार किया


 पाली, राजस्थान
 मुकेश सोनी
जालोर जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोला -कोसेलाव के कच्चे रास्ते पर शनिवार शाम को बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक ज्वेलर को अकेला देख मारपीट कर 3 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए. जिनकी तकरीबन कीमत 2लाख बताई जा रही हैं सूचना मिलने पर पुलिस ने पाली सहित जालौर जिले के अंदर नाकाबंदी करवाई, जिससे लुटेरों को पकड़ा जा सके.
 तखतगढ़ थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव निवासी हरीश सोनी पुत्र सूरजमल सोनी की गोगरा गांव में सोना चांदी के आभूषणों की दुकान है. शनिवार शाम करीब 5:30 बजे वह बैंक में चांदी के करीब 3 किलो आभूषण दुकान बंद करके कोसेलाव अपने घर के लिए रवाना हुआ. कोसेलाव हिंगोला मार्ग पर उसे अकेला देख बाइक पर आए दो बदमाशों ने टक्कर मार नीचे गिराया तथा सरिए से उसके ऊपर वार किया. चांदी से भरा बैग लूट ले गए घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया पाली जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जालोर व पाली जिले के अंदर नाकाबंदी करवाई बदमाशों के जालौर की तरफ भागने की आशंका को देखते हुए. जालौर सूचना देकर वहां भी नाकाबंदी करवाई गई।
  एक लूट खुली नहीं दूसरे लूट की वारदात              
पाली जिले मे 2 दिन में लूट की दुसरी वारदात हुई. जिन्हें खोलना अब पाली पुलिस की चुनौती का विषय हो गया है. 29 अक्टूबर को दो बाइक पर आए चार लुटेरे कोतवाली थाना क्षेत्र में मस्तान बाबा के निकट एक कैश कलेक्शन वाले कंपनी की कार्मिक विकास जिनगर से 20 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए. जिनका अभी तक सुराग नहीं लगा अब दो लुटेरे ज्वैलर से 3 किलो चांदी लूट के चले गए. 
और नया पुराने