गोंदिया के 6 प्राथमिक आरोग्य केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया
आज कोजागिरी पूर्णिमा के अवसर पर गोंदिया में मरवाही काठी दासगांव कामठा और रावण वाड़ी में अत्याधुनिक सुविधा युक्त एंबुलेंस का लोकार्पण गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा मोरवही प्राथमिक आरोग्य केंद्र में किया गया. इस मौके पर गोंदिया तालुका वैद्यकीय अधिकारी वेद प्रकाश चौरागढ़ और डॉक्टर स्नेहल खोबरागड़े मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से आधुनिक और सुख सुविधाएं युक्त हैं.
अभी तक सरकारी हॉस्पिटल में इतनी आधुनिक एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं थी, और यह सुविधा मरीजों को एकदम मुफ्त में दी जाएगी. जिसमें गरोदर स्तनपान माताएं प्रेग्नेंट महिलाएं इनके लिए वरदान साबित होगा. इस मौके पर विधायक विनोद अग्रवाल तालुका वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश चौरागढ़ और डॉक्टर स्नेहल खोबरागड़े ने विस्तृत जानकारी दिया.
प्रतिनिधि: मुक्तेश सरकार