बांदा क्षेत्रीय विधायक ने नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण



 लोकेशन बाँदा 

बांदा क्षेत्रीय विधायक ने नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

पूरा मामला बाँदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन कस्बे का है जहां पर कमासिन में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने  निरीक्षण किया। उच्चीकृत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिलाया जिसमे  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमासिन करीब 8 साल से बन्द पड़ा था, जिसको  विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने  जिसको गोद लिया था एवम ध्वस्त बिल्डिंग को ठीक करने के लिए काम भी चालू कराया और रास्ता के लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत कराया जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है और लगभग 10 तारीख को उद्घाटन किया जा सकता है इस दौरान  ब्लाक प्रमुख श्री रावेन्द्र गर्ग मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप मिश्रा श्री उधो सिंह परिहार ,श्री रेवती रमण मिश्र श्री विजय मिश्रा श्री इंदेश द्विवेदी श्री कमल द्विवेदी  अधीक्षक एवं सभी सम्मानित पदाधिकारी रहै मौजूद


नन्दूराम चतुर्वेदी

चित्रकूट धाम बाँदा

और नया पुराने