युवा किसान ने यूट्यूब के जरिये लगाई दसरथ नामी घास की खेती!

युवा किसान ने यूट्यूब के जरिये लगाई दसरथ नामी घास की खेती!
सवांदाता: हफीज शेख, अहमदनगर
कहते है ना की कुछ करने या कुछ सीखने की अगर इंसान में जिद्द हो तो वो कभी नाकाम नही होता. ऐसा ही कुछ नया करने की जिद्दने कोपरगाव तहसील बकतरपुर के शुभम कातकडे नामी युवा किसान ने यूट्यूब पर देख दसरथ नामी घासकि पैदावार अपने खेत मे की. आपको बतादे की ये दसरथ नामि फसल जानवरो को खिलाने केलिए इस्तेमाल की जाती है. वैसे तो जानवरो के लिए और भी फैसले बाजार में मौजूद है पर इस दसरथ घासकी उमर 5 सालतक बताई जाती है.तो वही दूसरी घासों की उमर सिर्फ 3 साल है. दसरथ घास जानवरो को खानेके लिए मजेदार बताई गई है तो वही इस घास को खाकर जानवर दूध भी ज्यादा देनी जानकारी इस किसान द्वारा दी गई.
और नया पुराने