रामनगर में धनगढ़ी -बैलगढ़ नाले में बही कारे
रामनगर
उत्तराखंड में मौसम के रेड अलर्ट के बीच रामनगर में लगातार पड़ रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। धनगढ़ी, पनोद व बैलगढ़ नाले में पानी आने से दो कारें बह गईं, हालांकि आसपास के लोगों के सहयोग से कारों को निकाल लिया गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी में अलर्ट किया गया।
रविवार की देर रात से पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को कोसी नदी का जलस्तर 42000 क्यूसेक नापा गया है और जलस्तर रात में बढ़ने की संभावना है,रामनगर से कोटाबाग जा रहे चार लोगों की कार बैलगढ़ नाले पर बहने लगी। हालांकि बाद में कुछ लोगों के सहयोग से कार को बाहर निकाला गया। ग़नीमत रही कार में सवार चार लोग के साथ अनहोनी टल गयीं।
वहीं धनगढ़ी नाले पर ही एक कार बहने से बची। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने अनुसार, रामनगर में एक दर्जन से अधिक नालें में उफान आ गया। जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया। उन्होंने बताया कि धनगढ़ी व पनोद नाले पर पुलिस बल तैनात कर यातायात रोका गया। एनएच 309 कई घंटे तक बंद रहा। हालांकि बीच में बारिश रूकने पर जेसीबी मशीन से वाहनों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि बैलगढ़ नाले पर भी अलर्ट घोषित किया गया है।
वहीं मालधन, पीरूमदारा, टेड़ा, ढेला, सावल्दे आदि समेत कई गांवों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। धान की खेती को काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि नुकसान आदि की जानकारी जुटाई जा रही है।
रागिब खान