बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन
भीलवाड़ा,
आज शाम को शहर के मुखर्जी उद्यान पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। वहाँ से नारे लगाते हुए सभी जिला कलेक्ट्री पहुंचे और बंग्लादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों के बढ़ते हमले को लेकर प्रदर्शन किया, नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों का इस अवसर पर कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पांडालों को तहस-नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं। दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों से हिंसा की घटनाएं घट चुकी है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिये गये। देवी-देवताओं की मूर्तिया तोड़ दी। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है। महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपते हुए बांग्लादेश सरकार से मांग कि इन अत्याचारों को तुरन्त रोका जाए व सरकार द्वारा हिंदुओं के हुए नुकसान की भरपाई हेतु सहायता राशि दी जाए। इस अवसर पर विहिप व बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता लोकेश तिवारी