भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान को लेकर धामपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन.
धामपुर, जनपद बिजनौरआपको बताते चलें भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम धामपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भारी वर्षा के कारण किसानों की धान व गन्ने फ़सल नष्ट हो जाने के कारण किसान बहुत परेशान है.
इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की साथ ही बढ़ती महंगाई के कारण आमजन त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा है. बिजली की दरें रसायन खाद एवं कीटनाशक की बढ़ी दरों पर रोक लगाई जाए. लगातार हो रही डीजल पेट्रोल रसोई गैस पर भी रोक लगाई जाए 2021-22 का तराई सत्र का मूल्य ₹500 प्रति कुंटल की मांग की, साथ ही 14 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान की भी मांग की. ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार, सोनू सिंह, बिट्टू सिंह, विजयपाल सिंह, राजवीर सिंह, अनुराग सिंह, आदित्य वीर सिंह, निर्देश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति