गुंजी में स्थानीय महोत्सव का शुभारंभ।
रिपोर्टर: त्रिभुवन जोशी
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र गुंजी जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 10500 फीट है, उस पावन भूमि में शिवोत्सव आयोजन किया जा रहा है। दस हजार पांच सो फिट की ऊंचाई पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम बीते 20-21 अक्टूबर को प्रस्तावित था। लेकिन मौसम की खराबी और भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा नयी तारिख ओर मेले के समापन की घोषणा भी नही हुइ थी। कि आज एक चोंकाने वाला समाचार आया। गुंजी में स्थानीय लामा (पुजारी) लोगों की सहमति से झांकी के साथ गांव से मनीला मंच तक बाजे गाजे के साथ पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए गुंजी के नागरिकों ने शिवोत्सव का शुभारंभ कर दिया है। जिसका उद्घाटन पिथौरागढ़ के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने किया।
आधिकारिक रूप से मेले की घोषणा आरंभ या स्थगित की. कोई सूचना जिला अधिकारी द्वारा नहीं आयी है। धारचूला प्रशासन ने इस बात का बचाव करते हुए बताया कि जो कार्यक्रम गुंजी में किये जा रहे हैं वो महज मेले की तैयारी है। मुख्य मेला 29, 30 अक्टूबर को भव्य रूप से किया जाएगा।