पानी के तेज बहाव में टापू पर फंसा हाथी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला
लालकुआं
लगातार हो रही मुसलाधार बरसात से जन-जीवन अस्त व्यस्त है लगातार हो रही अत्यधिक बरसात ने अपना कहर बरपा रखा है. मनुष्य के साथ साथ जीवो पर भी बरसात का असर देखने को मिल रहा है.
लालकुआँ के गौला नदी में आये पानी के तेज बहाव में गौला नदी के पश्चिमी तट पर गौला कारिडोर मे स्थित टापू पर एक हाथी अचानक फंस गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने हाथी को रेस्क्यू करने के बाद देवरामपुर के जंगल में सकुशल छोड़ दिया.
साथ ही वन विभाग ने गौला के आसपास न जाने की अपील करते हुए किसी भी विपरित परिस्थिति में अवगत कराये जाने का आग्रह किया है ।
रिपोर्टर :मुन्ना अंसारी