भारी बारिश के कारण रामगंगा का जलस्तर बड़ा
पिथौरागढ़
दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण राम गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. राम गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया कि इस बार बरशात में भी इतनी ज्यादा नदी नहीं भरी थी. रामगंगा नदी के समीप बसे कस्बे एवं गांव वाले डरे सहमे हैं. ऐसा लग रहा है कि बरसात जाते जाते दुबारा आ गयी है.
रिपोर्टर: त्रिभुवन जोशी