भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीन व पकिस्तान के पुतले फुके

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीन व पकिस्तान के पुतले फुके


भीलवाड़ा,
आज शाम को शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा भारत पर किए गए हमले की 59 वीं बरसी पर चीन व पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में चीन व पाकिस्तान के पुतले जलाकर विरोध दर्ज कराया एवं उस युद्ध मे शहीद हुए जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मधु शर्मा ने कहा कि तिब्बत को चीन से मुक्त कराना भारत के हित मे हैं,क्योंकि एक तो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक कैलाश मानसरोवर जो तिब्बत में है दूसरा सामरिक दृष्टि से 1962 मे विश्वासघाती चीन ने भारत पर चढ़ाई कर हजारों वर्गमील जमीन पर कब्जा कर लिया जो आजतक उसी के कब्जे में है। 
वह पाकिस्तान का भी सहयोग कर हमें नुक़सान पहुंचा रहा है,इस अवसर पर सभी ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का भी संकल्प किया। प्रदर्शन के दौरान प्रांत मंत्री हरीश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष हेमलता गोस्वामी, संरक्षक रमा शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 संवाददाता लोकेश तिवारी
और नया पुराने