तीन मासूम भाई बहन की घर के बाहर बने पानी के टैंक में डूबने से मौत.
आसींद भीलवाड़ा,
सांवर मल शर्मा
बदनोर थाने के अंतर्गत एक बहन दो भाइयों की टैंक में डूबने से मौत हो गई. तीनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस जानकारी व उनके बड़े भाई तिलोक सिंह ने बताया की मेरे छोटा भाई महेंद्र सिंह रावत निवासी लक्ष्मीपुरा कोटडा जो गुजरात मजदूरी करते हैं.. पत्नी पुष्पा देवी बच्चों के साथ गांव में रहती है. मंगलवार दोपहर पुत्री सीमा 6 वर्षीय नरेंद्र सिंह रावत 4 वर्षीय पंकज सिंह 2 वर्षीय घर के बाहर खेल रहे थे. पुष्पा देवी अपने घरेलू काम में व्यस्त थी बच्चों की सार संभाल की आसपास बच्चे नजर नहीं आए तो उन्होंने अपने सुसर दौलत सिंह से बच्चों के बारे में पूछा और आसपास के मकानों की तलाशी की बच्चे नजर नहीं आए फिर अपने ही पानी के टैंक को खोला और देखा तो बच्चे पानी के भरे टैंक मैं तेर ते नजर आए.
पुष्पा देवी चिल्लाई आसपास के लोग एकत्रित हो गए. गांव में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया तीनों मासूम को बाहर निकाला जब तक उनकी मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई. तीनों मासूम बच्चों का पोस्टमार्टम आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया.