10 लाख लेकर तस्करों को भगाया अब चारों दोषी नौकरी से बर्खास्त

10 लाख लेकर तस्करों को भगाया अब चारों दोषी नौकरी से बर्खास्त
मुकेश सोनी
राजस्थान: सिरोही जिले के बरलूट पुलिस थाने की निलंबित थानाधिकारी सीमा जाखड़ व तीन कांस्टेबल को विभाग ने दोषी मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। आपको बता दें कि 14 नवम्बर को एक डोडा पोस्त की कार्रवाई के दौरान तस्करों से सांठगांठ कर 10 लाख रुपये की डील करके तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़ व उसके तीन सहयोगी पुलिस कांस्टेबल ने डोडा-पोस्त के दो तस्करों को भगा दिया था। जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी धर्मेंद्रसिंह ने इन चारों को निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच सिरोही डिप्टी मदनसिंह चौहान को सौंपी थी। उक्त जांच में डिप्टी मदनसिंह चौहान ने उक्त चारो पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए रिपोर्ट पेश की थी। 

जिस पर एसपी ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए तीनो कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई व ओमप्रकाश बिश्नोई को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। वहीं उपनिरीक्षक सीमा जाखड़ पर कार्रवाई के लिए फाइल जोधपुर आईजी नवज्योति गोगोई को भेजी गई। जिस पर आज जोधपुर आईजी नवज्योति गोगोई ने उपनिरीक्षक सीमा जाखड़ को भी इस कृत्य को गम्भीर मानते हुए सेवा बर्खास्तगी के आदेश जारी किए।
और नया पुराने