शराब के नशे में 11 हजार केवी के इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर पर चढ़ पड़ा युवक, घायल

 शराब के नशे में 11 हजार केवी के इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर पर चढ़ पड़ा युवक, घायल

 संवाददाता: लोकेश तिवारी

भीलवाड़ा में सामने आया मौत का खेल!
शहर में एक शराबी युवक ने 11 हजार केवी के इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर जम कर हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शहर के पंचमुखी मोक्षधाम के निकट स्थित कोली मोहल्ला का हादसा बताया जा रहा है। युवक शराब के नशे में बताया गया, करंट के संपर्क में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगो ने कई बार समझाईश की उसे नीचे भी उतारा, पर वह फिर से जा चढ़ा।
घायल युवक कोली मोहल्ला का भेरू कोली बताया जा रहा, घटना के तुरंत बाद उसे इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया। 
और नया पुराने