चित्तौड़गढ़ के बेंगू जेल से भागे 3 बंदी, सूचना पर मौके पर पहुंचे आला-धिकारी
चित्तौड़गढ़
गोपाल खटीक
शाम को जेल में बंदियों की गणना की, तब मिली जानकारी. जेल प्रशासन ने दी आलाधिकारियों को दी सूचना. मौके पर पहुंचे पुलिस उप-अधीक्षक. रसोई घर में धुआं निकालने वाले पाइप के सहारे सरिए काट कर भागे बन्दी. बंदियों की तलाश में जिलेभर में करवाई ए ग्रेड नाकाबंदी.