घर की लक्ष्मी ने अपने ही पति को धनतेरस कि रात को उतार दीया मौत के घाट!

घर की लक्ष्मी ने अपने ही पति को धनतेरस कि रात को उतार दीया मौत के घाट.. 

जयपुर, राजस्थान

अशोक शर्मा 
घर की लक्ष्मी ने अपने ही पति को धनतेरस कि रात  को उतार दीया  मौत के घाट. 2 दिन तक सूटकेस में बंद करके घर में रखा था शव! दीपावली के दिन सुबह के 11बजे  का सूटकेस से निकाल कर बोरे में बंद कर अपने भाई को साथ लेकर गोविंद नगर में डाल कर आ गए.

पुलिस उपायुक्त पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि  मंगलवार को पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम पर सूचना प्राप्त हुई कि दीपावली ढाणी गोविंद नगर 11 गांव निवारू में एक बोरे में युवक की सड़ी गली लाश है. इसकी इतना पर प्रमोद कुमार स्वामी सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर बी एल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना करधनी जयपुर पश्चिम द्वारा ने टीम के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा गया घटनास्थल पर चलाए गए लास्ट इंजेक्शन से लास्ट अज्ञात व्यक्ति करीब 10 दिन पुरानी प्रतीत हो रही थी. जली हुई अवस्था में थी जिसको पहचान किया जाना संभव नहीं था
प्रथम दृष्टया हत्या कर शव जला कर घटनास्थल फेंका जाना सामने आया.
और नया पुराने