चंद्रपूर शहर के पुलिस ठाणे के क्षेत्र में अवैध क्लब पर एडिशनल एसपी की कारवाई

चंद्रपूर शहर के पुलिस ठाणे के क्षेत्र में अवैध क्लब पर एडिशनल एसपी की कारवाई

चंद्रपूर : महाराष्ट्र विदर्भ के चंद्रपूर शहर क्षेत्र पर एडिशनल एसपी कुलकर्णी की कार्यवाही जिसमे शहर पुलिस प्रभारी अंभोरे पर अनेक सवाल खाडे करते नजर आते है एक जुवे के क्लब पर एडिशनल एसपी को कार्यवाई करने की नोवबत आती है पर शहर पुलिस प्रभारी क्यू नजर अंदाज करते थे यह सवाल संपूर्ण शहर वासियो को आ रहा है

जिसमे एडिशनल एसपी ने छोटा जवाब देते हुये शहर पुलिस प्रभारी अंभोरे को बचाते हुये छोड जवाब दिया पर क्लब मालिका गोलू ठाकरे पर इसके पहिले क्यू शहर ठाणा प्रभारी ने कारवाई क्यू नहीं की?

और नया पुराने