महाराष्ट्र के बीड जिले के प्रभू वैद्यनाथ का मंदिर आर डी एक्स से उडाने की धमकी!
महाराष्ट्र
अरुण गित्ते
देश के बारा ज्योतिर्लिंग मे से पांचवा ज्योतिर्लिंग समजणे जाने वाला महाराष्ट्र के बीड जिले के परली मे स्तिथ प्रभू वैद्यनाथ का मंदिर आर डी एक्स से उडाने की धमकी का पत्र मंदिर कमिटी के सचिव राजेश देशमुख के नाम पाया गया है।
एस धमकी पत्र मे करीबन पचास लाख रु की मांग की है। मंदिर कमिटी के पास बहुत पैसा आया है,इन पैसो मे से पचास लाख रु की मांग की गयी है। अगर पैसे नही दीय तो मंदिर आर डी एक्स से उडाने का जिकर किया गया है।
इस मामले मे पुलीस मे मामला दर्ज किया गया है। इस बात को गंभीरता से लेती पुलीस ने जांचं शुरू की गयी है।
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री तथा बीड के पालकमंत्री धनंजय मुंडे ने बताया की इस के पिछे जो कोई भी अपराधी है उसे जलद ही गिरफतार किया जायेगा