महाराष्ट्र नांदेड
महाराष्ट्र के नांदेड जिले में मुंबई NCB की बड़ी कारवाई 49 गांजे की बोरिया बरामद. ट्रक ड्रायव्हर NCB पुलिस के हिरासत में.
नरेश तुप्तेवार
आज सुबह 4 बजे के दौरान मुंबई NCB टिम ने नांदेड जिले के नायगाव तहसील स्थित मांजरम गाव के पास विशाखापट्नम से एक ट्रक MH 26 AD 2165 आ रहा था. यह स्टील से भरा ट्रक में गांजा होने की जानकारी मिलते ही NCB की टीम ने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की.
ट्रक में देखने के बाद बोरिया से भरा गांजा मिलने पर करवाई को शुरुवात की है।
NCB के टीम से मिली जानकारी के मुताबित यह गांजे से भरा ट्रक आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में जानेवाला था इस बात की पुष्टि पिछले तीन दिनों से NCB की टीम इन्वेस्टीगेशन में जुटी हुई थी।आज NCB टीम के PI अमोल मोरे, सुधाकर शिंदे, गवली संजय,ने इस ट्रक का पिछा करते हुए नांदेड जिले के नायगांव तहसील स्थित माजंरम गांव में जाल बिछाकर ट्रक को कब्जे में लेकर तलाश की इस ट्रक में 49 बोरिया गांजा बरामत किये.
NCB की ओर से लगभग 4 करोड़ का गांजा ऐसी जानकारी NCB के प्रमुख समीर वानखेड़े ने फोन पर दी। NCB पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।