धामपुर के सुमंगलम मंडप में होगा 30 दिसंबर को BJP का महिला महासम्मेलन

धामपुर नगर के सुमंगलम मंडप में होगा 30 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी का महिला महासम्मेलन

दिनेश कुमार प्रजापति 


धामपुर, बिजनौर: धामपुर नगर के सुमंगलम मंडप में होगा 30 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी का महिला महासम्मेलन। आपको बताते चलें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बताया "महिला घर के मुखिया होती है और इस बार महिलाओं का सपना है कि दूसरी बार भी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ की सरकार हमारे प्रदेश में दोबारा बने इसी को लेकर नगर पालिका में महिलाओं की बैठक ली"

आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जनपद बिजनौर के आगामी 30 दिसम्बर को होने वाले महिला मोर्चा सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका धामपुर अध्यक्ष कार्यालय में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंजू चौधरी जी ने ली। बैठक कार्यक्रम में जिला प्रभारी मोर्चा भूपेंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष मोनिका यादव, जिला महामंत्री भारती गौड़, अनामिका जैन, जिला मंत्री योजना गुप्ता व  अन्य महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहे।


और नया पुराने