नागपुर: चोर को लगी ठंडी तो जलाई मोटर साईकल

 नागपुर: चोर को लगी ठंडी तो जलाई मोटर साईकल

कैलाश सुगंध



नागपुर: नागपुर के यशोधरा थाना अंतर्गत पुलिस ने एक ऐसे चोर और उसके गिरोह को पकड़ा है जिसने ठंड लगने पर चोरी की गाड़ी को ही आग लगा दी और हाथ सेक लिया. यह अनोखा चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा भी गया है. मामला नागपुर के यशोधरा नगर थाने का है. जहा नागपुर पुलिस ने चोरी के फिराक में बैठे चार चोरों को गिरफ्तार किया गया. तफ्तीश में एक चोर ने बताया कि उन्होंने अब तक कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी की है उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल जब्त की की लेकिन दसवीं मोटरसाइकिल नहीं मिली और जब पुलिस को जब 10 गाड़ी के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस भी चक्कर खा गयी.



आरोपी सरफराज चोर ने बताया की 10वी  मोटर साइकिल जला दी ,सरफ़राज़ ने बताया की जब पुलिस से बचते हुए वो लोग खेत में छुपे थे वहां उन्हें ठंड लग रही थी और इस ठंड से बचने के लिए उसने मोटरसाइकिल में ही आग लगा दी और हाथ सेक लिए। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है और 1 की तलाश अब भी जारी है.


और नया पुराने