देहरादून रोड़ के होटल में मिला ओमिक्रोन का संधिग्ध मरीज, होटल सीज कर बनाया कन्टेनमेंट जोन
भगवान पुर, रुड़की
अनिल कुमार गुरु
रूड़की के भगवान पुर के देहरादून रोड़ के होटल मै ठहरे हुए एक विदेशी नागरिक में केरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है. नागरिक यमन का बताया जा रहा हैं की मरीज को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए इलाज के लिए भेज दिया है. होटल को सीज कर कन्टेनमेंट जोन बना दिया है साथ ही होटल स्टाफ के सैंपल जांच के लिए ले लिए हैं.
स्वस्थ्य विभाग ने उसके ओमिक्रोन सैंपल भी लेकर विदेशी नागरिक को कोरेंटिन कर दिया है और होटल के आसपास के क्षेत्र को माइक्रो कोरेंटिन जॉन घोषित कर दिया है.