विकासखंड: आधार कार्ड पर नंबर लगवाने के लिए पोस्टमन लेता है ₹100!

 


विकासखंड पिहानी के पंङरवा किला में तैनात पोस्टमैन राम सागर मनमानी करने से नही आ रहा बाज. आधार कार्ड पर नंबर लगवाने के ले रहा खुलेआम सो रुपए तक गांव के लोगों  से ले रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि अगर उससे पूछो की 100 रुपए क्यों ले रहे हो तो पोस्टमैन बोलता है अगर आधार कार्ड पर नंबर लगवाना है  तो पूरे रुपए देने पड़ेंगे अन्यथा आधार कार्ड पर नंबर नहीं लग पाएगा, और गांव के किसानों से बदतमीजी से बात भी करता है. गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि केवल आधार कार्ड पर फोन नंबर लगवाने के लिए भी ₹100 लेता जबकि इसकी सरकारी रेट ₹50. पोस्टमैन का एक बहाना यह भी है कि अगर कोई ₹100 देने में आनाकानी करता है तो पोस्टमैन बता देता है कि साइट नहीं चल रही है और जो ₹100 देता है उसका तुरंत काम किया जाता है.

और नया पुराने