मुंबई में मिलती है 2 लाख में फर्जी डिग्री

मुंबई में मिलती है 2 लाख में फर्जी डिग्री। फेक डिग्री बेचने वाले गैंग का खुलासा.
मुरारी सिंह
मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने एक गैंग का भांडाफोड किया जो फेक डिग्री सर्टिफिकेट लोगो को बना के देता था।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 2लोगो को गिरफ्तार किया है। यहां 1से 2 लाख रुपये में डिग्री बेची जाती थी। अबतक इन लोगो ने 50 से ज्यादा छात्रा को ये फेक डिग्री सर्टिफिकेट दिए गए है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियो को जानकारी मिली थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी डमी स्टूडेंट बन के आरोपियो के संपर्क में आये और रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनको मुम्बई के बोरीवली इलाके से गिरफ्तार किया।
2आरोपियो को आज कोर्ट में पेश किया गया जहाँ 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने मौके से 1लाख से ज्यादा पैसा मौके से रिकवर किया गया.
यह गैंग लोगो को PH.D,BSc,B.Com,MA, M.COM जैसी फेक डिग्री सर्टिफिकेट बना के लोगो को दिया करते थे. आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
और नया पुराने