रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर के सभागार में गोष्टी की गयी

जनपद, बिजनौर


दिनेश कुमार प्रजापति

आज अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राज कुमार द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को सकुशल/निश्पक्ष संपंन्न कराये जाने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर के सभागार में  गोष्टी की गयी। गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में  चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशो का कडाई से पालन कराने, कोविड-19 से बचाव के लिये जारी की गयी गाइडलाइन का पालन कराने, चुनाव को प्रभावित करने वाले दबंग किस्म के व्यक्तियोें को चिन्हीकरण कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने, पूर्व के चुनावो में हुई घटनाओ का अवलोकन कर प्रभावी कार्यवाही कराये जाने, गांवो में गुटबन्दी के चलते  झगडा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने आदि दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी में  डॉ धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर . डॉ प्रवीण रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ राम अर्थ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वह ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने