टिकट ना मिलने से आप के प्रत्याशी नाराज निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया

देहरादून,
अनिल कुमार गुरु

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रत्याशियों मै खलबली टिकट ना मिलने पर नाराज निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से पार्टियों की बड़ाई मुश्किलें. ऐसा हीएक मामला डोईवाला से आप के भावी प्रत्याशी गणेश कोटियाल जो आप से टिकट ना मिलने से नाराज़ हो गए हैं और चुनाव में आप उम्मीदवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते है. गणेश कोटियाल का बोलना है कि सालो से अपने छेत्र के लिए काम कर रहे हैं और टिकट किसी और को देने से नाराज़ हो गए है. इनका कहना है आपने कार्यकर्ताओ की भावनाओ की बात को उनके मान सम्मान के लिए मुझे निर्दलीय चुनाव लडना होगा.
और नया पुराने