पाली शहर में प्रदूषण समस्या

पाली शहर में प्रदूषण समस्या का निदान और पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था पहली प्राथमिकता- जिला कलेक्टर.
 मुकेश सोनी
पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पाली जिला कलक्टर का पदभार  सभालने के बाद कलेक्टर ने पत्रकारों से मुताबिक होते हुए कहा कि  पाली शहर में प्रदूषण समस्या के निदान का प्रयास एवं पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कोविड 19 के प्रबंधन के लिए पिछले दो वर्षो से कार्य हो रहा है जनता में जागरूकता काफी है। उन्होंने सभी से अपील की है कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोरोना गाईडलाईन की पूरी पालना करे।  जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी व फ्लेगशीप योजना की क्रियान्विति पर पूरा फोकस रखने के साथ ही पेयजल के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। आमजन को पानी की उपलब्धता सहज तरीके से हो उसके लिए कार्य योजना बनाकर सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी।  जवाई बांध में इस बार पानी का स्तर कम है इसलिए सभी स्तर पर प्रयास कर पेयजल के पुख्ता प्रबंध के प्रयास करेंगे।इससे पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता जैसलमेर व बीकानेर में कलक्टर रह चुके है। सबसे पहले आईएएस के रूप में उनकी पोस्टिंग बीकानेर में ही हुई। बीकानेर नॉर्थ में एसडीएम रहे। वे ब्यावर में एसडीए, चितौडगढ़ में जिला परिषद के सीईओ, अजमेर में एडीए आयुक्त भी रह चुके है। मेहता सीए, सीएस, पीजीओ और एमकॉम है। उनको प्रदेश में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए तीन अवार्ड भी मिल चुके है।
और नया पुराने