आगरा, उत्तर प्रदेश
योगेश चौहान
"लगे बैनरो से सरकार की छवि हो रही खराब" नगर निगम उपसभापति का कहना बैनर हटाने के पश्चात होगा विकास कार्य।
आगरा शहर के अधिकांश स्थानों में चुनाव बहिष्कार एवं सत्ताधारीओ के गुमशुदा के बैनर लगे देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक माजरा शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी नेहरू एनक्लेव कॉलोनी मैं देखने को मिला जहां समस्त कॉलोनी वासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा रखे हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है पिछले 20 वर्षों से नाली व सड़कों की अति दयनीय स्थिति है जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से लेकर सत्ताधारी नेताओं तक की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इसी कारण बस समस्त कॉलोनी वासियों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा अपना विरोध जता रहे हैं। कॉलोनी वासियों का यह भी कहना है जब से यह बैनर लगाए गए हैं लगातार इन बैनरो को हटाने के लिए कुछ व्यक्तियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है शायद चुनाव बहिष्कार के बैनरो के कारण सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है यही कारण है चुनाव बहिष्कार के पोस्टरो को हटाने को कहा जा रहा है ।देखना होगा क्या कॉलोनी वासियों की समस्या का समाधान हो पाएगा।