धामपुर, बिजनौर
दिनेश कुमार प्रजापति
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक अशोक कुमार राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया गया। बूंदाबांदी के बीच भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने हवन में आहुति डाली।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सुभाष चौक के निकट स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पंडित अमित ध्यानी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराया गया। इस दौरान विधायक अशोक राणा ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के सभी लोगों का मान सम्मान किया गया है यदि किसी का कार्य भूल वंश न हो सका हो तो वह उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। बूंदाबांदी के बीच धामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रचार प्रसार प्रमुख राजकुमार रस्तोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन राजू गुप्ता, डॉक्टर एन पी सिंह, उदित जैन, संजीव भारद्वाज, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदित नारायण सिंह, राणा प्रियंकर सिंह,ब्लॉक प्रमुख नीरज प्रताप सिंह, सतमीत सिंह मनी, विपिन अग्रवाल, सभासद जितेंद्र गोयल, सोनू बाल्मीकि, सुरेंद्र बॉबी, नितिन अग्रवाल, नवीन कुमार, राघव शरण गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुभाष चौहान, महेंद्र धनोरिया, अरुण अग्रवाल, कुलमणि सिंह, अंकुर जैन, डॉ रश्मि शर्मा रावल, अनीता चौहान, नितिन अग्रवाल एड, जयवीर सिंह सिसोदिया, विधानसभा मीडिया प्रभारी आकाश जोशी, नागेश्वर दयाल गहलोत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.