भाजपा में टिकट वितरण के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई बगावत की चिंगारी

हरदोई


अमित कुमार राठौर

भाजपा में टिकट वितरण के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई बगावत की चिंगारी जमीन पर पहुंची

शाहाबाद में अखिलेश पाठक के आवास पर हजारों ने चुनाव लड़ने की अपील. शाहाबाद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी को हराने का लिया संकल्प.

सत्ताधारी भाजपा ने जनपद में विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। जैसा अनुमान लगाया जा रहा था अपना टिकट कटने और दावेदारी को उम्मीदवारी में तब्दील न होने पर मायूस लोगों में असंतोष फूट पड़ा है।  कहीं-कहीं तो हताश दावेदारों ने सीधे-सीधे बगावत का बिगुल बजा दिया है। शाहाबाद विधान सभा से भाजपा की रजनी तिवारी का टिकट तय होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बिरोध में बिगुल फूंक दिया। शनिवार को सुबह से शाहाबाद से भाजपा से टिकट के प्रबल दाबेदार  अखिलेश पाठक का टिकट न होने पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पाठक जी के आवास पर पहुंचे, उन्होंने अखिलेश पाठक से भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ने की अपील की। बहीं भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी को हराने की अपील की,,,सोशल मीडिया से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बगावत की चिंगारी सुलगने लगी है। अगर बात करें शाहाबाद विधानसभा सीट की तो यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व प्रत्याशी अखिलेश पाठक को टिकट न मिलने से हजारों वरिष्ठ भाजपाई व समाजसेवियों ने भाजपा को शाहाबाद से हराने का संकल्प लिया।

और नया पुराने