कार को साइड देने की बात को लेकर आवेश मे आकर नोशाद की हत्या कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुकेश सोनी
पाली शहर के नरसिंह टॉकीज के पास रविवार रात करीब 10 बजे पीएचईडी ऑफिस के बाहर नाडी मोहल्ला निवासी नौसाद खान(40) पुत्र मुरादअली अंसारी का शव पड़ा मिला था। जिसकी किसी ने हत्या कर दी । मौके पर पुलिस को निकट ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिल। यहां से पुलिस ने डीवीआर जब्त की। जिसमें पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे।
हत्या के 12 घण्टे के अन्दर नाडी मोहल्ला निवासी नोशाद खान (40)की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात को खुलासा किया। मामले में रामदेव रोड निवासी 26 साल के रवि जोशी पुत्र बालकिशन जोशी को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी पेश से ड्राइवर हैं जो जलदाय विभाग PHED ऑफिस में बोलेरो चलाता हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कार को साइड में करने की बात को लेकर उसकी नौसाद से कहासुनी हो गई थी। जिससे झगड़ने के दौरान उसके सिर पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि नाडी मौहल्ला निवासी नौसाद खान पुत्र मुरादअली अंसारी रविवार को खारड़ा में अपने दोस्त इमरान के साथ शराब पार्टी कर रामदेव रोड खेतलाजी की प्याऊ के पास पहुंचे। दोनों ने काफी शराब पी रखी थी। उनकी कार सड़क पर खड़ी थी। पीछे से रामदेव रोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाल 26 साल का रवि जोशी पुत्र बालकिशन जोशी हाउसिंग बोर्ड की तरफ से बोलेरो लेकर आया। जहां कार साइड में लेने की बात को लेकर उनमें तकरार हो गई। जिस पर रवि ने दोनों को ललकारा कि यहां किया दादागिरी दिखाते हो। मेरे इलाके में चलो बता दूंगा कि कौन हूं। जिस पर नौसाद आवेश में आ गया ओर उसकी बोलेरो में बैठ गया। बोला कि कहां चलना हैं चल। यहां से रवि जोशी बोलेरो दौड़ाकर PHED ऑफिस के बाहर लेकर आ गया। जहां दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में रवि ने नौसाद के मुंह पर एक बाद एक कई पंच मारे। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। वह नीचे गिरा। मुंह-नाक व कान से खून बहने लगा। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बार आरोपी रवि जोशी ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे। जिससे की पुलिस उस तक न पहुंच सके।
आरोपी रवि जोशी भी नशे में था। इसलिए छोटी सी बात पर दोनों में तकरार हो गई जो मारपीट के बाद हत्या में बदल गई। दोनों के गुस्से के कारण एक परिवार से उसका लाडला बेटा छीन लिया। नौसाद के परिजनों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका लाडला जो किसी से बिना बात ऊंची आवाज में बात तक नहीं करता था। वह साइड देने की छोटी सी बात को लेकर झगड़े के अपनी जान गंवा बैठेगा.