राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पाली जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पाली जिले के पिचावा गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना


मुकेश सोनी

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर की पत्थरबाजी। आखिर ग्रामीणों ने गांव की घेराबंदी कर खोज निकाला आरोपी को की जबरदस्त धुनाई.
 
पाली जिले के सुमेरपुर जहां एक तरफ देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा था उसी रोज शाम को पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित लापोद ग्राम पंचायत के पिचावा गांव में एक राक्षसी पृवती के युवक द्वारा दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए 10 वर्षीय एक बालिका को बेर खिलाने के बहाने अपने कुएं पर ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की, बलात्कार कर उसे जान से मार डाला और उस बच्ची को एक अन्य कुएं में डाल देने के सनसनीखेज व संवेदनशील गंभीर प्रकरण को लेकर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया।
पाली पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार शाम को तखतगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि पिचावा गांव की 10 वर्षीय बालिका को उसी गांव के आरोपी नरपत सिंह ने बेर खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने खेत में ले गया तथा देर शाम तक बालिका घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने तलाश प्रारंभ की उक्त बालिका को गांव के ही नरपत सिंह जोधा द्वारा करीब 5 बजे बेर खिलाने को कह कर अपने साथ अपने खेत में ले जाना जानकारी में आया ।जिस पर बालिका के परिजनों ने नरपत सिंह पुत्र मनोज सिंह जोधा निवासी पिचावा के खेत में जाकर तलाश की तो नरपत सिंह वहां मौजूद मिला तथा उससे बालिका के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी ने बालिका के परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया। नरपत सिंह का आचरण संदिग्ध लगने पर परिजनों ने खेत में बालिका की तलाश की तथा पुलिस को सूचना दी।
इसी दौरान उक्त आरोपी नरपत सिंह जोधा मौका देकर फरार होने लगा तो उसे बालिका के दादा ने रोकने का प्रयास किया तो उसने उक्त बुजुर्ग के साथ हाथापाई की । उसी दौरान आरोपी का पिता मनोहर सिंह भी मौके पर आया तो तथा अपने पुत्र आरोपी नरपत सिंह जोधा को मौके से फरार हो जाने बाबत उकसाया । जिस पर वह फरार हो गया जिसकी सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना तखतगढ़ मय जाप्ता तुरंत पिचावा घटनास्थल पहुंचे तथा खेत में बालिका की उसके परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से तलाश की तो खेत में कुछ स्थानों पर खून के निशान मिले।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली वृता अधिकारी सुमेरपुर रजत विश्नोई सहित थाना अधिकारी सुमेरपुर एवं अन्य थानों के जाप्ता को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिस पर उक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा बालिका की तलाश प्रारंभ की गई ।मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका की तलाश में आरोपी की तलाश हेतु जिला स्तर पर विभिन्न टीमें गठित कर रेलवे स्टेशन फालना, पाली, रानी, जवाई बांध तथा आसपास कस्बे के बस स्टैंड एवं टोल नाको ,चौराहो तथा मुख्य मार्गों पर टीमें तैनात की तथा बालिका की तलाश हेतू भी संपूर्ण रात्रि आसपास के सुनसान खेतों में तलाश करवाई गई , लेकिन सोमवार रात्रि तक बालिका का पता नहीं चला।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही पुलिस टीम द्वारा बालिका की तलाश हेतु समीपवर्ती सुनसान स्थानों पर प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में पुलिस को पिचावा से लापोद मार्ग पर एक कुएं पर रक्त के निशान मिले तो पुलिस द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से कुएं में बालिका की तलाश प्रारंभ करवाई तथा जोधपुर से मोबाइल फॉरेंसिक टीम , एमओबी टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मौके पर पहुंचकर स्वयं के निर्देशन में बालिका की तलाश प्रारंभ करवाई । उक्त कुएं में बालिका की तलाश पुलिस को पानी में मिली जिसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया ।
इस दौरान मृतक बालिका के आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों से भी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक द्वारा समझाइश की गई तथा उन्हें इस प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान पुलिस की टीम द्वारा मुख्य आरोपी नरपत सिंह जोधा के पिता मनोहर सिंह जोधा को भी इस प्रकरण में दस्तयाब कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से तलाशी के दौरान गांव पिचावा के समीपवर्ती क्षेत्र में आरोपी नरपत सिंह जोधा के भी उपस्थित की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी नरपत सिंह पुत्र मनोज सिंह जोधा को भी इस प्रकरण में दस्तयाब कर लिया है बालिका के शव को सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया । आरोपी से संपूर्ण घटनाक्रम के संदर्भ में विस्तृत से अनुसंधान किया जा रहा है प्रकरण का अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल पाली द्वारा किया जा रहा है ।
ऐसे में सुमेरपुर, सांडेराव, तखतगढ़ थानाधिकारी सहित सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई व पाली एसपी रजत दुष्यंत सहित सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, पीसीसी सदस्य भुराराम सीरवी , पूर्व बालश्रम बोर्ड उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात करते नजर आए।
*8 – 10 घंटे बाद कुए से निकाला शव बाहर*
 
कुएं के पास खून के धब्बे दिखाई देने पर गोताखोरों की मदद से उस कुएं से शव को बाहर निकाला ऐसे में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात को लेकर जमकर महिलाओं द्वारा विरोध करते नजर आए और पत्थरबाजी भी की गई। तत्पश्चात पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि समझाइश करते भी दिखाई दिए।
ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा आरोपी की जबरदस्त धुनाई
 
विशेष सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में ग्रामीणों को अंदेशा था कि आरोपी गांव से कहीं बाहर नहीं जा सकता जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव की घेराबंदी की गई। और उधर पुलिस भी लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी और मुखबिर तंत्रो के माध्यम से भी ढुंढने के प्रयास कर रही थी । ऐसे में ग्रामीणों को गांव के ओरण में आरोपी घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसको लेकर उसे वही पकड़कर जबरदस्त ग्रामीणों ने जमकर आरोपी की धुनाई की। तत्पश्चात बेहोशी की हालत में उसे पुलिस को सुपुर्द किया गया।
और नया पुराने