देहरादून
अनिल कुमार गुरु
कांग्रेस ने काफी उठक पटक के बाद जारी की प्रत्याशियो की लिस्ट हरीश रावत के नाम पर सस्पेंस बरकरार.
उत्तराखंड मै आखिर कार कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियो की लिस्ट जारी कर दी 58 प्रत्याशियो की लिस्ट में सिर्फ 3 महिलाओ को ही तब्जोह दी गई है ऐसा लगता है की प्रियंका गांधी के महिलाओ को आगे बड़ने के फार्मूले को पीछे छोड़ते हुए नज़र आ रही है वहीं हरीश रावत की सीट पर भी सस्पेंस बरकरार है कि कोन सी सीट पर पूर्व मुख्य मंत्री अपनी किस्मत आजमा सकते हैं हाई कमान को हरीश रावत के जवाब का इंतज़ार है दुसरी तरफ हरक सिंह रावत को एक परिवार से एक टिकट के फार्मूले को मान कर आपनी बहु अनुकृति गुसाई को टिकट दिलवाने में सफल होते नज़र आए लेकीन अपने अरमानों का गला घोंट दिया और अपने चुनाव लड़ कर दवाब की राजनिति को अपने सीने में दफन कर दिया.