बीड जिले में 'स्कूल चले हम' आंदोलन की शुरूवात

बीड,महाराष्ट्र

अरुण गीते

स्कूल एव महाविद्यालयोन्को बंद रखणे के आदेश के विरोध में संस्था चालको का आंदोलन.

बीड जिले में कोरोना के नय व्हेरियंट ओमीक्रोन के छ्ह मामले सामने आते ही, जिला प्रशासन की और से सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखणे के आदेश निकाले गये, जीसके विरोध में अब प्रायव्हेट स्कूल और महाविद्यालयोके संस्थाचालक रस्तोपर उतर चुके है. जिन्होणें जिले के सभी स्कूल एव कॉलेज शुरू करणे की जोरदार मांग की है. जिला पहले से ही गन्ना कटाई मजदूरो का जिला जाना जाता है. ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिये विद्यार्थीयोके पास उपलब्ध साधन नहीं है. जिला प्रशासन स्कूल और कॉलेज बंद करके एक पुरी पिढी बरबाद कर, इन विद्यार्थीयोको अंधभक्त बनाना चाहता है क्या? ऐसा सवाल भी यंहा उपस्थित संस्थाचालकोने उठाया है.


और नया पुराने