मुरारी सिंह
मुंबई सहित अन्य राज्यों में नेपाली गैंग सक्रिय। मुम्बई की मालवणी पुलिस ने नेपाली गैग के तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मुम्बई व देश के दूसरे राज्यों में नौकरी करने के बहाने जाते है, और एक से दो वर्ष तक ईमानदारी से काम करके अपने मालिक का दिल जीत लेते है, उसके बाद मौका मिलते ही अपने बाकी के साथियों के साथ चोरी कर दूसरे राज्यों में भाग जाते थे, इतना ही नही अगर छोटीमोटी चोरी रही तो दो चार और चोरियां करते थे फिर नेपाल जाते थे, अगर बड़ी चोरी रही तो सीधा नेपाल भाग जाते थे।
मालवणी के पीएसआई हसन मुलानी ने बताया कि मालाड के मढ़ इलाके में मछुवारों के पास पिछले दो वर्षों नौकरी करने वाला सुमन जनक शाही नाम का नेपाली अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 30 दिसम्बर की रात को मढ़ के एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में ताला तोड़कर पैसे चोरी कर भाग गए थे,
मालवणी पुलिस शिकायत दर्ज कर जब जांच की तो सीसीटीवी की मदद से पता चला कि वही बोट पर काम करने वाला एक नेपाली अपने साथियों के साथ चोरी किया है, और चोरी के बाद अलग अलग राज्यों में भाग गए है,
मालवणी पुलिस ने टेक्निकल मदद से तीनों नेपाली आरोपियों को देश के अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है,
पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले आरोपियों ने रेकी की थी, फिर लॉक तोड़कर 91 हजार 6 सौ रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे, गनीमत था कि पेट्रोल पंप का बाकी का पैसा पहले ही बैंक में जमा हो गया था,
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला गया इसी गैंग के 11 लोगो ने मिलकर कुछ महीने पहले भीलवाड़ा में भी दो जगहों पर 26 लाख की चोरी करने का गुनाह कबूल किये है,
पुलिस ने बताया कि यह लोग चोरी की प्लानिंग कभी फ़ोन कॉल से नही करते है, यह गैंग फ़ेसबुक व मैसेंजर कॉलिंग करते है, ताकि पुलिस कोई कॉल रिकॉर्ड नही मिले।