लक्सर
आशा रावत
लक्सर के खानपुर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार चलाए जा रहे नशीले मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो अलग-अलग व्यक्तियों में से एक को चरस व दूसरे को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया की क्षेत्र में लगातार सूचना मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक व्यक्ति को (110 ग्राम चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया है और दूसरे व्यक्ति को (20 लीटर अवैध कच्ची शराब) के साथ गिरफ्तार किया गया है।