धामपुर जनपद बिजनौर
दिनेश कुमार प्रजापति
एसपी पूर्वी ने किया धामपुर स्योहारा मार्ग पर सरकंडा चकराजमल की नहर पर बनी गोरा बादल पुलिस चौकी का निरीक्षण. आपको बताते चलें धामपुर शिव हारा मार्ग पर नहर की पुलिया पर बनी गोरा बादल पुलिस चौकी का उद्घाटन होना था. आचार संहिता के चलते एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने पुलिस चौकी का निरीक्षण किया और सहयोग करने वालों का शुक्रिया किया कहा इसी तरह आप लोगों का सहयोग मिलता रहेगा तो ऐसी और चौकी भी बनती रहेंगी.
इस मौके पर, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, धामपुर उप जिलाधिकारी विजय वर्धन, तोमर स्योहारा थाना अध्यक्ष, क्राइम इंस्पेक्टर परवेश पाठक, आशीष तोमर रानी बाग चौकी इंचार्ज, मान चंद, विजय गुप्ता, रवि चौधरी, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आसाराम प्रजापति, के पी सिंह अमजद अहमद आदि वरिष्ठ समाजसेवी लोग मौजूद रहे.