पाली कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे पिचावा, बालिका के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

पाली कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे पिचावा, बालिका के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

मुकेश सोनी
पाली  जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को सुमेरपुर उपखण्ड के पिचावा गाँव पहुंचे। वे यहां 24 जनवरी को मासूम बालिका के साथ हुए अत्याचार के बाद हत्या के मामले में बालिका के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने घिनोने कृत्य के लिए अपराधी को कानूनी प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने बालिका के दादा व पिता को ठाढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि पॉस्को एक्ट के अंतर्गत 5 लाख की सहायता दी जाएगी। जिसमे से ढाई लाख रुपए नकद तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए को सहायता दी जाएगी। उन्होंने परिजनों को बिना किसी भय के निर्भीक होकर कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस आपकी सहायता के लिए हर वक़्त तैयार है। 
जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी, सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी ऋषभ मण्डल व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने परिजनों से घटनाक्रम की जनकारी लेते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजनों ने मुलजिम के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। जिला कलक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। मृत बालिका सरकारी स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत थी।
और नया पुराने