नंदूराम चतुर्वेदी
बाँदा जनपद के चिल्ला मे रहने वाले जवान की लम्बी बीमारी से बीएसएफ के एक जवान की लखनऊ में स्थित पीजीआई अस्पताल में मौत हो गयी। वह ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। शनिवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर उसके घर पहुँचा परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है ।लखनऊ की 11 वी आर्मी बटालियन के नायब सूबेदार उमेश सिंह व उनकी पूरी बटालियन साथ आए थे।शव को यहां अंतिम सलामी दी।
वहीं छोटे भाई ने मुखाग्नि दी।चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव के रिटायर्ड फौजी बीरेंद्र सिंह के तीन बेटे व एक बेटी हैं। जिसमे से वह दूसरा बेटा सुरजीत सिंह करीब एक साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था तथा सबसे छोटा बेटा इंजीनियर की पोस्ट में है।पिता बीरेंद्र सिंह व माँ तीनों बेटो की नौकरी मिलने से बाद खुश थे।सुरजीत मिजोरम प्रदेश के आइजोल में 38 वी बटालियन में तैनात था। बीती 21 नवंबर को उसकी शादी जौनपुर में हुई थी।शादी के बाद से उसकी तबियत अचानक खराब गयी।जांच में पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है।आर्मी के अस्पताल में उसका इलाज शुरू हुआ।तबियत अधिक बिगड़ने पर लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया।इलाज चल ही रहा था कि 14 जनवरी की शाम को उसकी मौत हो गयी। जैसे ही आर्मी के जवान की खत्म होने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों सहित अन्य जान पहचान के लोगो मे कोहराम मच गया।वही जानकारी मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुँच गए.