दीपक दीक्षित
कानपुर के रहने वाले एक मकान मालिक ने अमेरीका से CCTV कैमरे में लाइव देख कर पुलिस को दी सूचना। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुच कर इलाके को चारो तरफ से घेर कर चोरों को पकड लिया. पुलिस व चोरों मे हुई मुठभेड़ मे एक साथी गिरफ्तार व बाकी छत से भागने मे कामयाब रहे.अमेरीका के न्यू जर्सी मे रहते है मकान मालिक, घर में हाइटेक CCTV कैमरे लगवाये थे.
अमेरिका मे बैठे-बैठे अनाउंस किया कि भाग जाओ वर्ना पुलिस को बुला दूँगा पर चोरों ने एक ना मानी. यह चकेरी अंतर्गत श्याम नगर डी ब्लॉक की घटना है.